OLED स्क्रीन और M3 चिप के साथ Apple लॉन्च करने जा रहा है अपना नया iPad Pro

Apple IPad Pro 2024: Apple कंपनी अपने कई नए प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है, उनमें से एक है Apple iPad Pro 2024. कंपनी इस iPad को कुछ समय बाद लॉन्च करने वाली है. इस आईपैड में आपको पिछले मॉडल से कई ज्यादा अपग्रेडेड फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Apple के इस नए iPad में आपको बड़ी OLED स्क्रीन, M3 चिप और एक्सेसरीज में नया मैजिक कीबोर्ड देखने को मिल सकता है, तो आइए देखते हैं इसमें आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं।

Also Read This : itel P55 Series कम दाम मे मिल रहा है IPhone जैसे फीचर्स और डिजाइन

IPad Pro Price And Specs

OLED Display: इस बार आपको Apple iPad Pro में 12.9 इंच की सबसे बड़ी OLED स्क्रीन देखने को मिल सकती है, जो पिछले मॉडल में इस्तेमाल की गई LCD और Mini LED स्क्रीन को पीछे छोड़ देगी। यह डिस्प्ले आपको काफी अच्छा कॉन्ट्रास्ट लेवल प्रदान करता है, इसके साथ ही रिपोर्ट में ऐसा सुनने को मिला है। इस बार आपको मिलने वाली 12.9 इंच स्किन की जगह 13 इंच ज्यादा बड़ी स्किन मिल सकती है। इसके साथ ही यह एप्पल का पहला टैबलेट होगा जिसमें आपको OLED स्क्रीन देखने को मिलेगी।

M3 Chip: इस बार डिज़ाइन और स्क्रीन में बड़े बदलाव के साथ Apple iPad Pro को उसके लेटेस्ट इनहाउस चिपसेट M3 चिप के साथ देखा जा सकता है। यह चिप MAC और iPad के लिए नई पीढ़ी की तरह काम करेगी क्योंकि इस चिपसेट से आपको बेहतर बैटरी लाइफ के साथ-साथ CPU और GPU की स्पीड भी बढ़ती हुई देखने को मिलेगी।

Apple IPad Pro 2024

Apple IPad Pro 2024

Magic Keyboard: इस बार Apple iPad Pro मे आपको OLED डिस्प्ले के साथ कई नए फीचर्स दिए जाएंगे जो पहले कभी नही देखे गए, जैसे iPad Pro मे आपको मैजिक कीबोर्ड का सपोर्ट भी मिलेगा, इसके साथ ही आपको एक बड़ा ट्रैकपैड भी देखने को मिलेगा इसमे एक लैंडस्केप-फेसिंग फेस आईडी कैमरा है जो की आपको बता दे कि इसे IOS के बीटा वर्जन में देखा गया था।

Also Read This : Nothing Phone (2a) के फीचर्स और डिजाइन हुई लीक, इस बार हुए बड़े बदलाव

Bloomberg’s Mark Gurman की एक रिपोर्ट के अनुसार टिपस्टर बताता है की एप्पल इस बार कई सारे नए बदलाव कर सकता है क्योकि Apple का यह पहला ऐसा लैपटॉप है जिसमे आपको OLED स्क्रीन मिली है उसके साथ एक बड़ी 13 इंच की डिस्प्ले मिलने की भी संभावना है और यह सभी फीचर्स के साथ Apple IPad Pro मार्च 2024 मे लॉन्च होता हुआ दिख सकता है |

IPad Pro Price In India

उम्मीद की जा रही है कि Apple कंपनी भारत में अपना नया iPad Pro ₹109000 की कीमत में लॉन्च कर सकती है। इस कीमत में आपको काफी अच्छे फीचर्स और नई OLED स्क्रीन और M3 चिप देखने को मिलेगी।

Rate this post

Leave a Comment