गेमिंग लैपटॉप मे इतने बढ़िया फीचर्स सिर्फ 1.5 Lakh मे आपने नही देखे होगे | Best Gaming Laptop Under 1.5 Lakh

Best Gaming Laptop Under 1.5 Lakh: भारत एक ऐसा देश है जहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी गेम खेलना पसंद करते है लेकिन जब आप एक अच्छे गेमिंग प्लेयर बन जाते है तो आप एक अच्छा गेमिंग लैपटॉप लेने के बारे में सोचते है ताकि हमारा गेमिंग एक्सपीरियंस अच्छा हो सके तो आज मै आपको इस आर्टिकल मे बताने जा रहा हूं कि Best Gaming Laptop Under 1.5 Lakh सबसे अच्छे गेमिंग लैपटॉप कौन से हैं।

तो क्या आप लोग भी बेस्ट गेमिंग लैपटॉप की तलाश में हो तो तुम्हारी किस्मत अच्छी है मैने आपको इस लेख मे 1.5 Lakh के बजट मे ऐसे लैपटॉप बताया है जो आपके बजट के अनुकूल ही नहीं बल्कि शक्तिशाली प्रोफेसर, सुपर डिस्प्ले और गेमिंग के लिए सभी फीचर्स के साथ आपको मिलते है तो Best Gaming Laptop Under 1.5 Lakh के लिए तैयार हो जाइए जो आपको अच्छा गेमिंग अनुभव और सर्वोत्तम गुणवत्ता प्रदान करता है।

MODELRAM & StoragePRICE
MSI Pulse 158GB*2 RAM / 1TB SSDRs.1,29,990
HP OMEN Transcend Gaming Laptop 1616GB RAM / 1TB SSDRs.1,48,400
Acer Predator Helios Neo 1616GB RAM / 1TB SSDRs.1,59,990
Lenovo Legion 5 Pro16GB RAM / 1TB SSDRs.1,52,990
ASUS TUF Gaming F1516GB RAM / 512GB SSDRs.94,990

Also Read This : Best Phone Under 70000

best gaming laptop under 1.5 lakh

MSI Pulse 15 : हमारी सूची में पहला लैपटॉप MSI Pluse 15 है जिसमें आपको Intel 13th Gen i7-13700H प्रोसेसर मिलेगा जो 40CM QHD 165Hz की डिस्प्ले के साथ आता है, इसके साथ ही आपको NVIDIA GeForce RTX 4070 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है जो आपके गेमिंग अनुभव को बेहतर बना देगा तो आइए जानते हैं इस लैपटॉप में आपको और क्या-क्या फीचर्स मिलते है |

  • 13th Generation Intel Core i7-13700H Processor
  • 40CM QHD (2560×1440), 165Hz Display
  • 8GBx2 RAM/1TB NVME SSD
  • NVIDIA GeForce RTX 4070,GDDR6 8GB Graphics Card
  • Lithium Polymer Battery With 6-7 Hours Battery Backup
  • 4-Zone RGB Keyboard
best gaming laptop under 1.5 lakh

HP OMEN Transcend Gaming Laptop 16 : हमारी लिस्ट का दूसरा लैपटॉप HP OMEN Transcend Gaming Laptop 16 है जिसमें आपको 13th Gen Intel Core i7-13700HX का प्रोसेसर मिलता है जो 16 Core /24 Threads के साथ आता है यह प्रोसेसर सबसे ज्यादा फास्ट और स्मूथ प्रोसेसर है इसमें आप लोग तगड़े लेवल की मल्टीटास्किंग और गेमिंग कर सकते हो |

  • 13th Gen Intel Core i7-13700HX Processor | 16 Core /24 Threads
  • 16-inch WQXGA | 400 Nit | 240Hz Anti Glare Display
  • 16GB RAM | 1TB SSD
  • NVIDIA GeForce RTX 4070 Graphics card
  • Lithium Ion Battery | 0% to 50% in 30 Mins Charge
  • RGB Backlit Keyboard
best gaming laptop under 1.5 lakh

Acer Predator Helios Neo 16 : इस लैपटॉप में आपको Intel Core i9-13900HX Processor मिलता हैयह लेटेस्ट प्रोसेसर है उसके साथ आपको इसमें 16″ Inch With IPS पेनल की डिस्प्ले मिलती है जो 400 Nit की सुपर ब्राइटनेस के साथ आती है |

  •  Intel Core i9-13900HX Processor
  • 16.0″ WUXGA 1920 x 1200 IPS In Plane Switching Technology Display | High Brightness (400 nits)
  • 16GB RAM / 1TB SSD
  • NVIDIA GeForce RTX 4060 with 8 GB of dedicated GDDR6 VRAM
  • Lithium Ion Battery
  • RGB Backlit Keyboard
best gaming laptop under 1.5 lakh

Lenovo Legion 5 Pro : इस लैपटॉप में आपको 16″ WQXGA (2560×1600) IPS कीडिस्प्ले मिलती है जो 500Nits Anti-glare ब्राइटनेस डिस्प्ले है उसके साथ आपको इसमे 16GB RAM / 1TB Storage भी मिलता है और गेमिंग के लिए NVIDIA GeForce RTX 4060 8GB GDDR6 ग्राफिक्स कार्ड मिलता है |

  • Intel Core i7-13700HX Processor
  • 16″ WQXGA (2560×1600) IPS Dolby Vision | 240Hz Refresh Rate | 500Nits Brightness | Anti-glare | 100% SRGB
  • 16GB RAM / 1TB SSD
  • NVIDIA GeForce RTX 4060 8GB GDDR6 Dedicated Graphics
  • RGB Backlit Keyboard

Also Read This : Top 5 Best Laptop For Digital Marketing Under 30000

best gaming laptop under 1.5 lakh

ASUS TUF Gaming F15 : हमारी सूची में सबसे अच्छा और सस्ता गेमिंग लैपटॉप ASUS TUF Gaming F15 है जो Intel Core i7-12700H 12th Gen प्रोसेसर के साथ आता है, इसलिए यदि आपका बजट 1 Lakh या उससे कम है तो आप इस लैपटॉप की ओर जा सकते हैं।

  • 12th Gen Intel Core i7-12700H Processor
  • 15.6-inch FHD (1920 x 1080) 144Hz 250nits Display | VIPS Level Anti Glare
  • 16GB RAM / 512GB SSD
  • NVIDIA GeForce RTX 4060 Graphics Card
  • RGB Backlit Keyboard
  • Lithium Ion Battery

Which Laptop Is Good For Gaming?

अगर आप एक अच्छे गेमिंग प्लेयर हैं और आपका बजट 1.5 Lakh रुपये है तो आपको Lenovo Legion Pro 5 लेना चाहिए क्योंकि इसमें आपको Intel Core i7 13700HX प्रोसेसर मिलता है जो 16 Cores/24 Threads के साथ आता है और यह सबसे अच्छा और मजबूत गेमिंग लेपटॉप है। तो आप लोग इस लैपटॉप को देख सकते है |

What Is The Number 1 Best Gaming Laptop?

तो आप इन पांच लैपटॉप की तरफ जा सकते हैं, ये सभी लैपटॉप नंबर वन गेमिंग लैपटॉप की लिस्ट में आते हैं।
1) ASUS TUF Gaming F15
2) Lenovo Legion 5 Pro
3) Acer Predator Helios Neo 16
4) HP OMEN Transcend Gaming Laptop 16
5) MSI Pulse 15

Which Is The Most Selling Gaming Laptop?

हमारी सूची में सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप MSI Pulse 15 है, इसलिए अगर आप सबसे ज्यादा बिकने वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आप इसकी ओर रुख कर सकते हैं। इसमें आपको दमदार लेवल का गेमिंग प्रोसेसर मिलता है।

Which Is The Best Gaming Laptop For 1 Lakh?

अगर आपका बजट 1 Lakh या इसके आसपास है तो आप ASUS TUF Gaming F15 की ओर जा सकते हैं। इस लैपटॉप में आपको Intel Core i7-12700H 12th Gen का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है जो आपके गेमिंग अनुभव को बेहतर स्तर पर ले जाता है।

Rate this post

Leave a Comment