लोन्च होते ही मार्किट मे आग लगा दी OnePlus 12R ने

OnePlus 12R: वनप्लस कंपनी ने हाल ही में अपनी OnePlus 12 सीरीज लॉन्च की है जिसमें आपको दो फ्लैगशिप लेवल के फोन OnePlus 12 और OnePlus 12R मिलेंगे और इसके साथ ही पता चला है कि वनप्लस कंपनी अपना OnePlus 12R स्पेशल एडिशन जेनेसिस इम्पैक्ट पेश करने जा रही है जो 28 जनवरी को ग्लोबली लॉन्च हुआ है। इस स्पेशल एडिशन मे आपको कई अनोखे फीचर्स और यूनिक डिजाइन के साथ मिलेगा। इसके साथ ही इसमें आपको सबसे पावरफुल और लेटेस्ट प्रोसेसर भी मिलेगा और इसके अलावा OnePlus 12R मे आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं, यही सब फीचर्स के बारे मे हम इस लेख में बात करेंगे |

इसके साथ ही वनप्लस ने अपनी 12 सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट को शामिल किया है जो Adreno 740 GPU के साथ आता है। इसका मतलब है कि आप इस फोन में प्रो लेवल गेमिंग कर सकते हैं और इसके साथ ही आप मल्टी टास्किंग भी बहोत अच्छी तरीके से कर सकते हो |

Also Read This : Samsung S24 Launch Date, Specifications & Price

OnePlus 12R Specifications

OnePlus 12R Processor

वनप्लस के इस वेरिएंट में आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा जो Adreno 740 GPU के साथ आता है। इस प्रोसेसर में अगर आप अच्छी गेमिंग या मल्टीटास्किंग करना चाहते हैं तो बहुत अच्छे से कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको इसमें LPDRX5 Up to 16GB RAM भी मिलेगी |

OnePlus 12R Display

OnePlus 12R की डिस्प्ले की बात करें तो यह आपको LTPO 4.0 के साथ 6.7″ इंच का AMOLED ProXDR डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसका मतलब यह है कि आप लोग यह मोबाइल में किसी भी ऐप मे काम करते हो तो यह मोबाइल खुद से ही वह ऐप को 1-120Hz तक चला सकता है जो आपको 4500 Nits Peak Brightness के साथ देखने को मिलेगा।|

OnePlus 12R: Specifications, Launch Date, and Price in India

OnePlus 12R

OnePlus 12R Camera

इस वेरिएंट के कैमरे की बात करें तो आपको बैक कैमरे में तीन कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें से मुख्य कैमरा 50MP का है जो Sony IMX890+ OIS के साथ आएगा, दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है जो Sony IMX355 के साथ आएगा और तीसरे कैमरा में आपको 2MP माइक्रो लेंस मिलेगा और इसके साथ ही इसमें आपको 16MP Front Facing सेल्फी कैमरा दिया गया है.|

OnePlus 12R Battery

OnePlus 12R में आपको 5500mAh की सुपर पावरफुल बैटरी दी गई है जो आपको 100W SUPERVOOC चार्जर के साथ मिलेगी।

Also Read This : Best Gaming Laptop Under 1.5 Lakh

OnePlus 12R Price In India

OnePlus 12R VariantPrice
8GB RAM 128GB StorageRs.39,999
16GB RAM 256GB StorageRs.45,999

OnePlus 12R: Specifications, Launch Date, and Price in India

OnePlus 12R

OnePlus 12R Launch Date In India

वनप्लस ने 28 जनवरी को अपने दोनों फ्लेक्सी फोन OnePlus 12 और OnePlus 12R लॉन्च कर दिए हैं।

Some FAQs For OnePlus 12R

What Is The Name Of The Camera Sensor In OnePlus 12R?

Back Camera : 50MP (Sony IMX890+ OIS), 8MP (Sony IMX355), 2MP Micro Lens
Front Camera : 16MP (Front Facing Selfie Camera)

Is OnePlus 12R Waterproof?

नहीं, कंपनी ने OnePlus 12R को IP68 रेटिंग दी है, जो डस्ट प्रूफ और मामूली पानी की बूंदों से बचा सकती है, लेकिन अगर इस फोन को पानी में डुबोया जाए तो यह खराब हो सकता है।

Does OnePlus 12 Have Reverse Wireless Charging?

OnePlus 12 मे 100W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Is OnePlus Good Or Bad?

अगर आप लोग एक प्रीमियम गुड लुकिंग और हाई परफॉर्मेंस फोन खरीदना चाहते हैं तो आप वनप्लस की तरफ जा सकते हैं। इस फोन में आप मल्टी टास्किंग के साथ-साथ बहुत अच्छी प्रो लेवल गेमिंग भी कर सकते हैं।

Rate this post

Leave a Comment