Oneplus Buds 3: इस वैल्यू फॉर मनी Earbuds ने मार्केट मे मचाया धमाका

वनप्लस ने अपने हालिया लॉन्च इवेंट में वनप्लस 12 सीरीज़ लॉन्च की है जिसमें वनप्लस 12 और 12R लॉन्च किए गए, इसके साथ वनप्लस ने अपना Oneplus Buds 3 भी शामिल किया लेकिन उस समय Oneplus Buds 3 की बिक्री की घोषणा नहीं की गई थी।

लेकिन 6 फरवरी को वनप्लस ने अपने Oneplus Buds 3 की बिक्री शुरू कर दी है। इस बर्ड में आपको कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं, इसमें Noise Cancellation का बहुत अच्छा फीचर दिया गया है और इसके साथ ही यहां आपको दो कलर ऑप्शन भी मिलते हैं।

Also Read This : Samsung Galaxy Book 4 भारत मे होने जा रहा है लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Oneplus Buds 3

Oneplus Buds 3 Review

Oneplus Buds 3 की बात करें तो इस बार इसे डुअल डायनामिक ड्राइवर के साथ लाया गया है, यानी इसमें आपको 6mm ट्वीटर के साथ 10.4mm वूफर दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि Oneplus Buds 3 में 49db एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन का फीचर दिया गया है जो कि AI के जरिए काम करेगा और आपके पास जो भी बैकग्राउंड नॉइज़ होगा उसे कंट्रोल करेगा।

इस कंपनी का दावा है कि यह आपके बैकग्राउंड नॉइज़ को 99.6% तक ब्लॉक कर देता है, साथ ही इसमें आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप भी दिया गया है। Oneplus Buds 3 में आपको और कौन से फीचर्स मिलते हैं?

Oneplus Buds 3 Specifications

वनप्लस के इस नए बड्स मे यूजर को म्यूजिक कंट्रोल के लिए टच कंट्रोल दिया गया है, जिसके जरिए वह आसानी से म्यूजिक का वॉल्यूम बढ़ा या घटा सकता है और इसके साथ ही इसमे एक्टिव नॉइज़ कैसिलेशन (ANC) के साथ 49db का नॉइज़ रिडक्शन बेनिफिट मिलता है। जिसमे कंपनी का दावा है कि यह आपके बैकग्राउड शोर को 99.6% तक कम कर सकता है।

इसके साथ ही बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने इस बड्स मे डुअल ड्राइवर्स भी दिए है और आसान कनेक्टिविटी के लिए Google FastPair और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही IP55 रेटेड ईयरबड्स केस के साथ 44 घंटे के प्लेबैक वाली सुपर पावरफुल फास्ट चार्जेबल बैटरी दी गई है और इसके साथ ही अगर आप 94mm लौ-लेटेंसी के चलते गेमिंग करते है तो आपको काफी मजा आएगा।

Oneplus Buds 3 Price In India

ईयरबड्स को दो स्टाइलिश कलर ऑप्शन मिलते है मेटैलिक ग्रे और स्प्लेंडिड ब्लू इन दोनो कलर मे आप खरीद सकते है। भारतीय बाजार मे OnePlus Buds 3 की कीमत Rs.5499 रुपये रखी गई है। OnePlus Buds 3 की बिक्री 6 फरवरी 2024 से शुरू हो गई है और इन्हे आप कंपनी की वेबसाइट के अलावा Amazon/Flipkart से भी खरीद सकते है।

Also Read This : Under 30000 Best Mobile 2024: सबसे बढ़िया पावरफुल कैमरा और प्रोसेसर

4/5 - (1 vote)

Leave a Comment