इतने खतरनाक फीचर्स के साथ Realme 12 Pro & Realme 12 Pro+ की धमाकेदार एट्री

Realme 12 Pro & Realme 12 Pro: Realme लवर के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी है कि रियलमी कंपनी अपनी Realme 12 Pro सीरीज भारत के अंदर लॉन्च करने जा रही है और उसके साथ सुनने में आ रहा है कि Realme 12 Pro सीरीज Snapdragon 6 Gen 1 की पावरफुल प्रोसेसरके साथ मिलेगा, ऐसा बेंचमार्क रियलमी की वेबसाइट पर देखा गया है तो आईए जानते है Realme 12 Pro में आपको कौन-कौन से मॉडल किस प्राइस मे देखने को मिलते हैं

Realme 12 Pro 5G की लिस्टिंग खबर से पता चला है कि Realme के नए स्मार्टफोन में आपको Adreno 710 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 SoC प्रोसेसर मिलेगा, इसके साथ ही सभी मॉडल में आपको 8GB तक रैम मिलेगी और Android 14 OS पर आधारित Realme UI 5 मिलेगा ये सारी जानकारी हमने बेंचमार्क प्लेटफॉर्म से ली है.

Also Read This : लोन्च होते ही मार्किट मे आग लगा दी OnePlus 12R ने

Realme 12 Pro & Realme Pro 12+ Launch Date in India

Realme कंपनी ने 29 जनवरी को भारत में अपनी Realme 12 Pro सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में आपको इस साल Realme के पहले फ्लैगशिप लेवल फोन देखने को मिलेंगे, जिनमें पहला होगा Realme 12 Pro और दूसरा होगा Realme 12 Pro Plus और ये दोनो फोन आपको प्रीमियम लुक के साथ मिलने वाले हैं।

realme 12 pro specifications in india

Realme 12 Pro & Realme Pro 12+ Price in India

रियलमी ने इन दोनों फोन को अलग-अलग प्राइस रेंज में लॉन्च किया है, जिसमें से Realme 12 Pro आपको 25,999 रुपये में और Realme 12 Pro Plus आपको 29,999 रुपये मे मिल सकता है। हमने आपको नीचे सभी वेरिएंट की जानकारी दी है।

VariantPrice
Realme 12 Pro(8GB+128GB)Rs.25,999
Realme 12 Pro(8GB+256GB)Rs.26,999
Realme 12 Pro Plus(8GB+128GB)Rs.29,999
Realme 12 Pro Plus(8GB+256GB)Rs.31,999
Realme 12 Pro Plus(12GB+256GB)Rs.33,999

Realme 12 Pro & Realme Pro 12+ Specifications In India

Realme 12 Pro & Realme Pro 12+ Processor

रियलमी के दोनों ही फोन में आपको काफी दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है, जिसमें रियलमी 12 प्रो में आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 (4nm) का चिपसेट मिलता है और रियलमी 12 प्रो प्लस में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 2 का प्रोसेसर मिलता है तो इन दोनों वेरिएंट में बेहतरीन प्रोसेसर हैं जिनमें आप बहुत अच्छी गेमिंग और मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। उसके साथ इन फोन को इस्तेमाल करते समय किसी भी तरह की अटकने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

realme 12 pro specifications in india

Realme 12 Pro & Realme 12 Pro+ Camera Specification

इस बार रियलमी ने अपने दोनों फ्लेक्स लेवल फोन में काफी अच्छा कैमरा सेटअप दिया है जिसमें आप काफी अच्छी फोटो और वीडियोग्राफी कर सकते है

Realme 12 Pro में 50-मेगापिक्सल Sony IMX 882 लेंस, 32-मेगापिक्सल Sony IMX709 लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और फ्रंट में 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।

Realme 12 Pro+ मे पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल Sony IMX 890 कैमरा है, साथ में 64-मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV64B कैमरा सेंसर और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो 120x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है।

Realme 12 Pro & Realme 12 Pro+ Display

दोनों स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्वालिटी काफी अच्छी है और दमदार देखने को मिलती है। Realme 12 Pro में 6.7″ इंच AMOLED डिस्प्ले है इस डिस्प्ले मे आपको डिस्प्ले के ऊपर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। दूसरी ओर, Realme 12 Pro+ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7″ इंच फुल HD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है जिसका लुक आपको बहोत ही अच्छा देखने को मिलेगा |

Also Read This : इतने शानदार AI फीचर के साथ लॉन्च हुई सैमसंग की S24 Series

Realme 12 Pro & Realme 12 Pro+ Battery

तो आइए बात करते हैं इन दोनों फोन के बैटरी के बारे में, जिसमें आपको इन दोनों फोन में ली-पॉलीमर की बहुत अच्छी शक्तिशाली बैटरी देखने को मिलेगी, जिसमें से Realme 12 Pro में आपको फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी मिलती है और Realme 12 Pro Plus में आपको 5100 mAh की बैटरी मिलती है जो 80W SUPER VOOC चार्जर के साथ आती है और इन दोनो फ़ोन मे आपको पावर बैकअप भी बहुत अच्छा मिलेगा।

Realme 12 Pro & Realme 12 Pro+ FAQs

What Is The Processor Of Realme 12 Pro 5G?

रियलमी 12 प्रो में आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 (4nm) का चिपसेट मिलता है

What Is The Price Of Realme 12 Pro in India?

Realme 12 Pro(8GB+128GB) = Rs.25,999
Realme 12 Pro(8GB+128GB) = Rs.26,999
Realme 12 Pro Plus(8GB+128GB) = Rs.29,999
Realme 12 Pro Plus(8GB+256GB) = Rs.31,999
Realme 12 Pro Plus(12GB+256GB) = Rs.33,999

What Is The Processor Of Realme 12 Pro Plus?

रियलमी 12 प्रो प्लस में आपको Qualcomm Snapdragon 7 Gen 2 का प्रोसेसर मिलता है

Rate this post

Leave a Comment