Realme 12 Pro vs Redmi Note 13 Pro कौन सा स्मार्टफोन रहेगा आपके लिए बेहतर

Realme 12 Pro vs Redmi Note 13 Pro: Realme 12 Pro और Redmi Note 13 Pro भारतीय बाजार में आने वाले सबसे नए और मिड-रेंज मोबाइल है जिनमे आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन कैमरा मिलता है और इसके साथ ही इन दोनो फोन में से किसका डिस्प्ले और प्रोसेसर सबसे अच्छा है? सभी जानकारियों को सटीक रूप से समझाने का प्रयास किया गया है जो आपको Realme 12 Pro और Redmi Note 13 Pro मे से कौन सा स्मार्टफोन चुनना है यह चुनने मे मदद करेगा।

इस आर्टिकल में आपको Realme 12 Pro और Redmi Note 13 Pro की तुलना की गई है और उनके कई फीचर्स जैसे डिस्प्ले, प्रोसेसर, GPU, RAM और कैमरा के बारे मे बताया गया है ताकि अगर आप लोग इनमे से कोई फोन खरीदना चाहें। तो आप लोग यह सारी जानकारी देखकर इसे सही तरीके से खरीद सकते है।

Realme 12 Pro VS Redmi Note 13 Pro Which Is Better?

FeatureRealme 12 ProRedmi Note 13 Pro
Display6.7” Full HD+ Curved AMOLED, 120Hz6.67″ Inch, 1.5K OLED, 120Hz
ProcessorSnapdragon 6 Gen 1(4nm Chipset)Snapdragon 7s Gen 2(4nm Chipset)
GPUAdreno 710Adreno 710
Camera(Rear)50MP+8MP (Ultra Wide)+32MP Telephoto20MP+8MP (Ultra Wide)+2MP Micro
Camera(Front)16MP16MP
Battery5000mAh(67W SUPERVOOC Fast Charging)5100mAh(67W Fast Charging)
OSAndroid 14 With Realme UI 6.0Android 13 With MIUI 14
WaterResistanceIP65IP54 (Pro) / IP68 (Pro+)
Weight190g187g
Connectivity5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, USB Type-C5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, USB Type-C, NFC
AudioHi-Res Audio
DisplayProtectionCorning Gorilla Glass Victus
Realme 12 Pro vs Redmi Note 13 Pro कौन सा स्मार्टफोन रहेगा आपके लिए बेहतर

Realme 12 Pro VS Redmi Note 13 Pro: Processor

Realme 12 Pro में आपको Snapdragon 6 Gen 1(4nm) का सुपर पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है और इसके साथ ही Redmi Note 13 Pro में भी आपको Snapdragon 7s Gen 2(4nm) का प्रोसेसर दिया गया है। इन दोनों फोन के प्रोसेसर आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस देंगे।

Realme 12 Pro VS Redmi Note 13 Pro: Camera

Realme 12 Pro में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा 4x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ और 32MP 2X टेलीफोटो कैमरा सेटअप है
Redmi Note 13 Pro में प्राइमरी 200MP का प्रभावशाली रियर कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा है। दोनों डिवाइस बेहतर फोटो के लिए OIS प्रदान करते हैं।

Realme 12 Pro VS Redmi Note 13 Pro: Display

Realme 12 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल HD+ Curved AMOLED डिस्प्ले है यह आपको सुपर परफॉर्मेंस प्रोवाइड करता है।
Redmi Note 13 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ थोड़ा बड़ा 6.67 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले है। Redmi Note 13 Pro डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट करता है, जो आपको बेहतरीन फोटो क्वालिटी देता है।

Realme 12 Pro VS Redmi Note 13 Pro FAQs

Which Brand Is Best Redmi Or Realme?

अगर आप लोग अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी चाहते हैं तो Redmi इसमें एक्सपर्ट है। इसके अलावा अगर आप लोगों को गेमिंग या मल्टी टास्किंग के लिए दमदार प्रोसेसर चाहिए तो Realme इसमें एक्सपर्ट है।

Is Redmi Note 13 Pro Value For Money?

अगर आप लोग फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ-साथ प्रो लेवल गेमिंग भी करना चाहते हैं तो Redmi Note 13 Pro आपके लिए बहुत अच्छा है और 30000 के बजट मे यह वैल्यू फॉर मनी फोन है।

Is Redmi Note 13 Pro Waterproof?

रेडमी नोट 13 प्रो वॉटरप्रूफ नहीं है लेकिन यह पानी के छोटे छींटों और धूल जैसी स्थितियों को झेलने के लिए प्रमाणित है।

Rate this post

Leave a Comment